---Advertisement---

Sidhi news:कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह से चलाया जुआ-सट्टा के विरूद्ध अभियान

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:6 प्रकरणों में 26 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए 73 हजार 940 रुपए किए जब्त

Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के निर्देशन मे टीआई कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ जुआं व सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया है। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में अब तक 6 अलग-अलग प्रकरण तैयार कर 26 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपियों से 23 हजार 940 रुपये नकदी के साथ ही 50 हजार रुपये कीमती एक बाइक जब्त की गई है।

Sidhi news:ग्राम जोगीपुर में मुखविर सूचना पर दविश देते हुए बीरेंद्र पिता लल्ली सिंह उपनी, बालेंद्र पिता संतोष द्विवेदी विसैंधा टोला गाड़ा, आकाश पिता पितांबरदास गुप्ता सर्वोदय चौक सीधी, रजनीश पिता सत्यप्रसादगुप्ता गाड़ा थाना को जुआं खेलते रगे हाथ गिरफ्तार कर उनके पास से 8310 रुपये एवं एक बाइक जब्त कर जुआं एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। जबकि रावेंद्र पिता मणिराज सिंह निवासी जोगीपुर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया। वहीं शहर के चकदही मुहल्ले में दविश देकर अवनीश पिता मूलचंद्र शुक्ला अमिलिया, अनिल पिता अशोक स्वीपर इंद्रानगर, संजू पिता छोटेलाल केवट डैनिहा को जुआं खेलते पकड़कर 3160 रुपये नकद जब्त किया गया।

Sidhi news:इसके अलावा शहर के गांधी चौक पार्किंग स्थल से चंद्र प्रताप मिश्रा पिता स्व. अम्बिका प्रसाद मिश्रा निवासी मझरेटी, मुन्नू साकेत निवासी जमोड़ी खुर्द से 1050 रुपए जप्त किए गए, वही मुख्य शाखा स्टेट बैंक के पीछे से मंकू भुजवा, अनिल गायकवाड़, बुद्ध सेन केवट, राजू साहू के कब्जे से 2500 रुपए जप्त किए गए। पुरानी सीधी से कुलदीप गुप्ता, मनोज साकेत, रावेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह, मोनू सिंह से 1420 रुपये जप्त किए गए। इसी प्रकार पटेलपुल मुहल्लों में मोहम्मद रिजवान, राजू हलवाई, नारायणदास गुप्ता, मोहम्मद अयुब, रुद्र प्रसाद जयसवाल, रामकृष्ण कुशवाहा से 7 हजार 500 रुपए जप्ती की गई। कोतवाली पुलिस ने जुआं के फड़ में दविश देकर जुआडियों को पकड़ते हुए उनके विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। उक्त समस्त कार्यवाही में टीआई अभिषेक उपाध्याय, उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी, आकाश सिंह, एएसआई राजमणि अहिरवार प्रधान आरक्षक शिवा द्विवेदी आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, रामबली सिंह, समेंद्र यादव, रामचरित पांडेय, अक्षय तिवारी, अनुराग यादव, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment