Sidhi news:कोतवाली पुलिस का छापा: ₹34,000 की नशीली सिरप जब्त, आरोपी गिरफ्तार

August 4, 2025, 6:58 PM
2 Mins Read
194 Views
FB IMG 1754313954082 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Sidhi news:थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इंदिरानगर निवासी विजय साकेत उर्फ मोनू अपने घर में प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री हेतु रखे हुए है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति विजय साकेत उर्फ मोनू (पिता लाला साकेत, उम्र 29 वर्ष, निवासी इंदिरानगर) को चिन्हित किया।

तलाशी के दौरान आरोपी के मकान की ओसारी में रखी एक बोरी से 170 सीसी प्रतिबंधित नशीली सिरप, जिसकी अनुमानित कीमत ₹34,000/- है, बरामद की गई।

आरोपी का यह कृत्य धारा 8/21/22 NDPS Act तथा धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत दंडनीय पाया गया, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं विधिवत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल सीधी भेजा गया है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

Sidhi news:इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक राजमणि रजक, प्रधान आरक्षक रण बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक तिलक राज सिंह, आरक्षक बालेंद्र सिंह एवं महिला आरक्षक प्रिया तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

कोतवाली पुलिस प्रतिबंधित मादक पदार्थों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही जारी रखेगी।

Exit mobile version