संवाददाता-: अभिनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:जिला सहकारी बैंक कुसमी मे पदस्त कुसमी समिति प्रबंधक संतोष त्रिपाठी को भोपाल में सम्मानित किया गया है। मिली जानकारी अनुसार संतोष त्रिपाठी वर्ष 2024 25 में सीधी जिले में अंकेक्षण कार्य में 100 प्रतिशत कार्य करने व सहकारिता विभाग के कार्य में सीधी जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भोपाल के अपेक्स बैंक द्वारा सुभाष यादव भवन में मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग एवं अपेक्स बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया है।
Sidhi news:एवं सम्मानित राशि देने की घोषणा भी की है। संतोष त्रिपाठी के सम्मानित होने से कुसमी समिति सहित सीधी जिले का नाम रौशन हुआ है। समिति प्रबंधक के सम्मानित होने पर कुसमी शाखा के बैंक प्रबंधक मोतीलाल रजक, विक्रेता संघ कुसमी के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, राकेश कुमार यादव, मनीष तिवारी, वनवारी लाल गुप्ता, संतोष कुमार गर्ग, अरुण गुप्ता, राज कुमार अगरिया, विजय कुमार पनिका, ममता मिश्रा ने उन्हें बधाई दी है।
