Sidhi news:सीधी जिले के रामपुर नैकिन नगर पंचायत में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात ने स्थानीय व्यापारियों में हडकंप मचा दिया है। नगर के बीच बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में लाखों रुपये की चांदी के जेवरात चोरी हो गई। इस दुकान के संचालक पुष्पा मुकेश सोनी, जो बडख़रा गांव के निवासी हैं, बुधवार सुबह जब रोज की तरह करीब 9 बजे दुकान पर पहुंचे, तो ताले टूटे और शटर उठा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मुकेश सोनी ने थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को सूचित किया। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरी की यह वारदात रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दी गई। चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और लगभग 7 लाख रुपये की चांदी पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुकान के आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच की एएसआई रजनीश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर स्निफर डॉग की मदद से चोरों की तलाश शुरू की गई है.
Sidhi news:सीसीटीव्ही फुटेज की भी जांच की जा रही है। जिससे चोरों की पहचान हो सके। दुकान के आसपास के व्यापारियों से भी पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है। बाजार क्षेत्र में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस तरह की बड़ी सेंधमारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी गए आभूषणों की बरामदगी के प्रयास तेजी से जारी हैं।