Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा थाना बहरी एवं अमिलिया तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव द्वारा थाना कमर्जी का किया औचक निरीक्षण
Sidhi news:निरीक्षण दौरान थाने की बलवा ड्रिल सामग्री, मालखाने, रिकॉर्ड रजिस्टर, व्हीसीएनबी, माइक्रो बीट रजिस्टर एवं थाने की अन्य व्यवस्थाओं का लिये जायजा
Sidhi news:उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना कोतवाली एवं जमोड़ी का, एसडीओपी कुसमी द्वारा थाना मझौली एवं भुईमाड़ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
Sidhi news:सीधी पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के जिलों के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को आकस्मिक रूप से अपने जिले के थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में दिनांक 19/20-04-2025 की दरम्यानी रात पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने जिले के बहरी एवं अमिलिया थाने का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर सहित मालखाने, रिकॉर्ड रूम, ड्यूटी रजिस्टर, जरायम रजिस्टर, माइक्रबीट रजिस्टर, सीसीटीव्ही कैमरा, थानो में चस्पा माइक्रो बीट फ्लेक्स, व्हीसीएनबी को चेक कर अपनी टीप अंकित किये, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार, एवं थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट, जाली, लाठी आदि को भी चेक किये एवं ड्यूटी पर उपस्थित थाने के अधिकारी व कर्मचारी से चर्चा कर उनके द्वारा संधारित माइक्रोबीट रजिस्टर को चेक कर उसको अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा विवेचको से ई-साक्ष्य एवं ई-रक्षक एप का अधिकाधिक उपयोग हेतु निर्देशित किया गया साथ ही गस्त में लगे अधिकारी/कर्मचारी को चेक कर प्रभावी गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया इसके साथ निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में जिले के अन्य वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भी रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया। जिनमें
Sidhi news:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव* द्वारा थाना कमर्जी का औचक निरीक्षण किया गया। एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी द्वारा थाना कोतवाली एवं जमोड़ी, एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर द्वारा थाना मझौली एवं भुईमाड़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मालखाने, बंदी गृह, जरायम, रिकॉर्ड रजिस्टर एवं थाने की व्यवस्थाओं से संबंधित अन्य निरीक्षण किए गये, एवं सुधार हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
No Comment! Be the first one.