Sidhi news:कानून व्यवस्था बेअसर, शहर से लेकर गांवों तक नशे का बोलबाला- राजू

January 17, 2025, 4:04 PM
One Min Read
5 Views
IMG 20240811 WA0006 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी मध्यप्रदेश की मोहन सरकार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर निरंतर जोर दे रही है, लेकिन सीधी जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की सांठगांठ के कारण नशीला कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजू ने कहा कि केवल थाना और चौकी प्रभारियों की बैठकों में नशे के खिलाफ भाषण देने मात्र से सीधी जिला कभी नशा मुक्त नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा नशे पर प्रहार करने का आदेश देते हैं तो वहीं दूसरी ओर थानों और चौकियों के खुले संरक्षण में नशे का कारोबार गति हासिल कर रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर गांव गांव तक में जगह-जगह अवैध शराब, नशीली कफ सिरप और गांजा का धंधा जोर पकड़ चुका है, ऐसे हालातों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नशा मुक्त प्रदेश का सपना कैसे साकार हो पाएगा।

Sidhi news:सपा नेता ने आरोप लगाया कि थाना, चौकियों और आबकारी विभाग के संरक्षण में पूरे सीधी जिले को नशे में झोंकने का काम नशा माफिया डंके की चोंट पर कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों की कमर तोड़ने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को संयुक्त रूप से असरदार योजना बनाकर अभियान चलाना होगा, तभी कुछ हद तक सीधी जिले में नशे के कारोबार में कमी आने की उम्मीद है।

Exit mobile version