Sidhi news:शिवसेना इकाई द्वारा हर वर्ष की भांति मां भारती के वीर सपूत स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस व शिवसेना संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट कहे जाने वाले बालासाहेब ठाकरे जी को याद करते हुए नगर कार्यालय में बने जन्म जयंती
Sidhi news:इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जहां हम युवाओं के दिलों की धड़कन है वही सोच में बालासाहेब ठाकरे हैं और ऐसे महानायक की विचारधारा पर चलकर समाज राष्ट्र धर्म के लिए बहुत सी अपेक्षाएं हैं कि हम ऐसे महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर एक सत्य समाज का निर्माण कर सके यह जीवन अगर मिला है तो पेट पालने के लिए नहीं मिला है यह कर्मभूमि है जहां पशु पक्षी जीव निर्जीव सभी हम जैसे इंसानों पर आश्रित है ऐसे मां भारती के वीर सपूत महानायक जो हमें बार-बार प्रेरित करते हैं कि अगर इस जवानी में समाज धर्म राष्ट्र के लिए कुछ नहीं किया तो वह बेकार जवानी है ऐसे महानायकों के पद चिन्हों पर चलकर आज हर युवा को आगे आने की आवश्यकता है फर्क काले गोरे का है कल गौरव का गुलाम था आज कालों का गुलाम देखने का नजरिया बदला है लेकिन अभी बहुत सी व्यवस्थाएं हैं जो हम सभी को सुधारने की आवश्यकता है और उसी को सुधारने के लिए आज ऐसे महानायकों की सोच पर चलने की आवश्यकता है
Sidhi news:प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय,संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संभाग संयोजक संत कुमार केवट, जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले जिला मंत्री सुनील रावत, युवा कोषाध्यक्ष लाल वर्मा, नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा, संदीप सिंह चौहान उर्फ मोनू,रामकुमार विश्वकर्मा, आनंद साहू, लालतू कोल, छठी लाल विश्वकर्मा, हीरा यादव, राजेंद्र यादव ,सुंदर रजक सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद