Sidhi news:अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

May 1, 2025, 7:24 PM
One Min Read
5 Views
FB IMG 1746107274658 News E 7 Live

Sidhi news:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्रााधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत जिला सीधी में गुरुवार दिनांक 01.05.2025 को नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015 अंतर्गत निर्माणाधीन भवन में कार्यरत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सुनीता रावत, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक द्वारा किया गया। 

Sidhi news:उक्त शिविर में प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सुनीता रावत द्वारा श्रम दिवस मनाने का कारण, उद्देश्य एवं संवैधानिक अधिकार, न्यूनतम मजदूरी, समान मजदूरी, ई श्रमिक कार्ड योजना, कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम, कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948, आयुष्मान कार्ड आदि लाभकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के साथ ही म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल तथा म.प्र.असंगठित (ग्रामीण एवं शहरी) कर्मकार कल्याण मंडल की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

Sidhi news:जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, गैर संगठित क्षेत्र के मजदूरों के सशक्तिकरण एवं श्रमिकों के कानूनी अधिकार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रमिको के लिए संचालित योजनाओं तथा श्रमिकों हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

Exit mobile version