Sidhi news:विकासखंड रामपुर नैकिन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल तिवरिगवा विकासखंड में न्यायाधीश गणो की उपस्थिति में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त आयोजित सीवर में न्यायाधीश गण निपेंद्र सिंह परिहार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वशिष्ठ खंड चुरहट, विजय विश्वकर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चुरहट कनिष्ठ चुरहट, राहुल त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्ठ खंड चुरहट प्राचार्य शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
Sidhi news:आयोजित शिविर में बच्चों को 12वीं क्लास के बाद अपना भविष्य किस क्षेत्र में बना सकते हैं, क्या-क्या कर सकते हैं। इस पर न्यायाधीशों ने विस्तार से बच्चों के साथ चर्चा की एवं बच्चों को कानून के बारे में जानकारी द। जैसे हमें हमेशा बोर्ड में बने साइड के अनुरूप चलना चाहिए बिना लाइसेंस गाड़ी नहीं चलनी चाहिए, बिना बीमा के वाहन बाहर घर से बाहर नहीं ले जाना चाहिए एवं लोक अदालत के संदर्भ में बच्चों को जानकारी प्रदान की गई।