Sidhi news:वन स्टॉप सेंटर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

April 8, 2025, 1:38 PM
One Min Read
6 Views
IMG 20250408 WA0005 1 News E 7 Live

Sidhi news:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश कुमार शिवहरे तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक के द्वारा सोमवार 7 अप्रैल को वन स्टॉप सेंटर सीधी में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

Sidhi news:उक्त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री शिवहरे द्वारा उपस्थित लोगों को नालसा, सालसा एवं राज्य शासन की विधिक सहायता योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, लोक अदालत योजना, मध्यस्थता योजना की जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी सीधी श्री कौशिक द्वारा उपस्थित लोगों को पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त शिविर में वन स्टॉप सेंटर की अधीक्षक श्रीमती मंजुला टिग्गा, केशवर्कर/काउंसलर सुश्री पुष्पलता शर्मा, अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। सचिव द्वारा उपस्थित लोगों को समस्या सुनकर समाधान किया गया तथा वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण भी किया गया।

Exit mobile version