Sidhi news:विप्र सेवा संघ इकाई सीधी द्वारा भगवान परसुराम जी का मनाया गया जन्मोत्सव

April 30, 2025, 5:55 PM
2 Mins Read
3 Views
IMG 20250430 WA0022 News E 7 Live

Sidhi news:सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला के दिशा निर्देश में पंडित भास्कर प्रसाद गौतम ने अपने परिवार सहित गृह ग्राम शिव मन्दिर झांझ, रामपुर नैकिन सीधी में वैदिक मंत्रों व स्वस्तिवाचन के साथ पूजा अर्चना किया ।

Sidhi news:कार्यक्रम की जानकारी देते हुये विप्र सेवा संघ के पदाधिकारी पंडित जान्हवी कुमार गौतम ने बताया की भगवान परशुराम ज़ी विष्णु भगवान के छठे अवतार हैं इनका जन्म अक्षय तृतीया के दिन हुआ था।  

विप्र सेवा संघ की इकाई सीधी द्वारा शिव मंदिर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंडित भास्कर प्रसाद गौतम द्वारा भगवान शंकर एवं भगवान परसुराम जी का पूजा अर्चना किया गया। इसके उपरांत विप्र सेवा संघ के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा भगवान को कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के शिक्षक पंडित नितुल कुमार मिश्रा द्वारा भगवान परसुराम जी जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। पंडित जान्हवी कुमार गौतम ने समाज को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भी अपील की। कहा के उन्होंने सदैव आसुरी माया को समाप्त करने के लिए फरसा उठाया। समाज में सद्भाव स्थापित करने के लिए वह सदैव प्रयत्न शील रहे। अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। परसुरामज़ी विष्णु भगवान के छठे अवतार हैं इनका जन्म अक्षय तृतीया के दिन हुआ था। विप्र सेवा संघ की इकाई सीधी द्वारा सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी आराध्य भगवान शिव जी की पूजा की गई ।भगवान परशुराम जी शिव के परम भक्त थे इनका नाम तो राम था किंतु शिव द्वारा प्रदत्त अमोघ अस्त्र परशु को सदैव धारण किये हुए रहने के कारण परशुराम कहलाए । भगवान परशुराम जी ने त्रेतायुग में राम को धनुष, द्वापरयुग में श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र प्रदान किये थे ।

Sidhi news:कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पंडित रामकिशोर शुक्ला, पंडित भास्कर प्रसाद गौतम, पंडित नितुल कुमार मिश्रा, राघवेंद्र प्रसाद पाण्डेय, भूपेंद्र पांडेय, रामायण प्रसाद गौतम, जितेन्द्र शुक्ला, वैभव गौतम, अभिषेक गौतम, मनोज शुक्ला, विप्र सेवा संघ के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version