Sidhi news: मड़वास पुलिस को ट्रैक्टर चोरी के प्रकरण में मिली बड़ी सफलता, ₹8 लाख का ट्रैक्टर मय कल्टीवेटर किया गया बरामद

July 25, 2025, 7:45 PM
2 Mins Read
14 Views
FB IMG 1753452723047 1 News E 7 Live

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं एस.डी.ओ.पी. कुशमी/चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मड़वास उनि. भूपेश बैस के नेतृत्व में मड़वास पुलिस द्वारा वाहन चोरी के एक गंभीर प्रकरण में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई है।

दिनांक 30.06.2025 को फरियादी राजकुमार सिंह बालेन्दु पिता देवेन्द्र बहादुर सिंह बालेन्दु, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम मडवास द्वारा थाना मडवास में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उन्होंने अपने घर के सामने महिन्द्रा कंपनी का नया लाल रंग का ट्रैक्टर (विना नंबर) मय कल्टीवेटर खड़ा किया था, जिसे रात्रि 1:00 से 4:00 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। इस रिपोर्ट पर थाना मडवास में धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Sidhi news:विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी गया ट्रैक्टर ग्राम पडरी, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली में मिथिलेश कुमार जैसवाल उर्फ छोटू पिता कामता जैसवाल के पास है, जो ट्रैक्टर चला रहा है। प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी मडवास उप निरीक्षक भूपेश बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई।

पुलिस टीम के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी अंधेरे, बारिश एवं कीचड़ का लाभ उठाकर चोरी किए गए ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया।

Sidhi news:पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश जारी रखी गई। तत्पश्चात दिनांक 24.07.2025 को थाना बहरी, जिला सीधी रोड पर एक लाल रंग का नया महिन्द्रा ट्रैक्टर पंचर हालत में लावारिस अवस्था में खड़ा पाया गया। आरोपी मौके से फरार था। मडवास पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर मय कल्टीवेटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹8,00,000/- है, को बरामद कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।

सराहनीय भूमिका में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारीगण:

उनि. भूपेश बैस, थाना प्रभारी मडवास

उनि. रघुबीर सिंह

सउनि. संजय सोनी

प्रआर 213 पुष्पेन्द्र सिंह

आर. 548 राहुल गिरवाल

इन अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रियता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से चोरी गया वाहन सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया, जिससे फरियादी को बड़ी राहत प्राप्त हुई है।

Exit mobile version