Sidhi news:सीधी जिले में रेत माफिया को संबंधित विभागों के अमले का संरक्षण मिलने से बेखौफ होकर प्रतिबंधित सोन घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। जिले के जमोड़ी, कोतवाली, चुरहट, अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के प्रतिबंधित अभ्यारण्य क्षेत्र रेत का अवैध उत्खनन माफिया लगातार कर रहे हैं। माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े रेत का उत्खनन करने में जुटे हुए हैं। जिनको पुलिस प्रशासन का भी खौफनहीं है।
Sidhi news:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजू ने कहा कि शाम ढलते ही सोन नदी के विभिन्न तट पर क्षेत्रीय रेत माफियाओं के ट्रैक्टर एवं मिनी ट्रक पहुंचने लगते हैं। इसके बाद सोन नदी तट से रेत का अवैध उत्खनन श्रमिकों के माध्यम से शुरू हो जाता है और छोटे वाहनों से रेत निकालकर सुरक्षित ठिकानों में डम्प करने का खेल शुरू होता है। सुबह तक रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन धड़ल्ले के साथ किया जाता है। हैरत की बात तो यह है कि शहरीय क्षेत्र में ही वाहनों से अवैध रूप से लाई गई रेत दिनदहाड़े गिराने का सिलसिला भी चल रहा है और जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।