Sidhi news:अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध थाना मझौली कार्यवाही करते हुये तीन अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर दो वाहन कीमती 11 लाख रुपये का मशरुका जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे दो वाहनों को जप्त कर तीन मामला पंजीबद्ध किया गया।
Sidhi news:पुलिस के अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी मझौली को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम उमरिया में जंगल के पास प्रतिबंधित क्षेत्र मुडारी नदी में कई वाहन चालको द्वारा रेत का उत्तखनन कर चोरी कर रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी मझौली द्वारा एक टीम गठित कर रवाना किया गया जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो वहा तीन वाहनों में लेबर द्वारा रेत लोड़ की जा रही थी जो पुलिस की गाड़ी देखकर दो ट्रैक्टर एवं एक टाटा 407 के चालक ट्रैक्टर एवं 407 लेकर नदी से भाग दिये जिसमे दो ट्रैक्टर को मय ट्रैक्टर ट्राली को हमराह स्टॉफ की मदत से पकड़ा गया एवं 407 का चालक वाहन को लेकर वहा से भाग गया जो नहीं मिला।
Sidhi news:दो ट्रैक्टरों को मौके पर गवाहो के समक्ष मय ट्राली कीमती लगभग 11 लाख रुपये का होना पाये जाने पर जप्त किया जाकर अज्ञात वाहन चालको का उक्त कृत्य धारा 303(2),317 (5) बीएनएस, 4/21 खान खनिज अधिण् एवं 3952 भारतीय वन अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उपर्युक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, सउनि अरुण सिंह, संदीप वर्मा, प्रआर महेंद्र सिंह पाटले, बृजेश पनिका, अनूप सिंह, आरक्षक शंकर राज सिंह, दीप नारायण सिंह एवं आरक्षक चालक अलताज मंसूरी का विशेष योगदान रहा।
No Comment! Be the first one.