संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:मध्य प्रदेश में जहरीली सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है। सरकार अब सख्त मोड पर है और स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों व मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सीधी जिले के सिहावल विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे कड़ीयार, सोनवर्षा, पहाड़ी और हटवा बरहा टोला क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही की।
Sidhi news:कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल संचालक और झोलाछाप डॉक्टर प्रशासनिक टीम की भनक लगते ही दुकानें बंद करके मौके से फरार हो गए। जिन दुकानों को बंद पाया गया, उन पर अधिकारियों ने नोटिस चस्पा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. रामभूषण पटेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में भारी अनियमितताएं पाई गईं। कड़ीयार में झोलाछाप डॉक्टर अरविंद कुमार बिंद और सोनवर्षा में संचालित हिंद मेडिकल स्टोर के खिलाफ मरीजों का अवैध इलाज करने पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इन दोनों संचालकों पर मेडिकल स्टोर की आड़ में मरीजों का उपचार करने का गंभीर आरोप है।
Sidhi news:इसी के साथ हटवा बरहा टोला स्थित देवेंद्र-संजय मेडिकल स्टोर में भी बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां मिलीं। इस पर डॉ. पटेल ने संचालक को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि “आगे से यदि दुकान में एक्सपायर्ड दवाएं मिलीं तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।”
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार दिनेश तिवारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम और राजस्व अमले के अधिकारी मौजूद रहे। विभागीय सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में जिलेभर में ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों और संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स पर लगातार दबिश दी जाएगी ताकि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।
