Sidhi news:बघवार धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा, तहसीलदार की छापेमारी में 120 क्विंटल धान जप्त, दो ट्रैक्टर पकड़े गए
Sidhi news:सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत बघवार धान खरीदी केंद्र में बुधवार को प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। लोगों की लगातार शिकायतों के बाद तहसीलदार रामपुर नैकिन आशीष मिश्रा और नायब तहसीलदार महेंद्र द्विवेदी ने खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें धान खरीदी प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही और संभावित भ्रष्टाचार उजागर हुआ।
निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्र परिसर में दो ट्रैक्टर खड़े पाए गए, जिनमें भारी मात्रा में धान लदी हुई थी। जांच करने पर यह सामने आया कि इन ट्रैक्टरों में रखे धान का कोई भी वैध रिकॉर्ड न तो किसानों के पास उपलब्ध था और न ही समिति प्रबंधक के पास। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया।
बताया जा रहा है कि इन दो ट्रैक्टरों में कुल 280 बोरी धान लदी हुई थी, जिसका वजन लगभग 120 क्विंटल आंका गया है। जप्त किए गए धान और ट्रैक्टरों को फिलहाल सुपुर्दगी में समिति प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह को सौंप दिया गया है, ताकि जांच पूरी होने तक धान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही पूरे मामले की जानकारी खाद्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी दे दी गई है।
Sidhi news:स्थानीय ग्रामीण तेजभान लुनिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि समिति प्रबंधक के इशारे पर लंबे समय से इस प्रकार की गतिविधियां चल रही हैं। उनका कहना है कि जिन किसानों के नाम समिति की किस सूची में दर्ज नहीं हैं, उनसे भी धान खरीदी कर उसे बाद में ब्लैक में बेच दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की शिकायतें पहले भी प्रशासन को दी गई थीं, लेकिन इस बार जाकर ठोस कार्रवाई हुई है, जो सराहनीय कदम है।
वहीं तहसीलदार आशीष मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि जनता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच की गई है। जांच में अनियमितता पाए जाने पर दोनों ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति यदि धान खरीदी में अनैतिक या अवैध कार्य करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
