Sidhi news:सामूहिक दुष्कर्म के जघन्य प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी एवं एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 20,000/- रुपये का इनामी तीसरा आरोपी नीलेश रजक लंबे समय से फरार चल रहा था।
उक्त फरार आरोपी नीलेश रजक को सीधी पुलिस द्वारा भोपाल से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक सीधी के सशक्त निर्देशन में निरंतर प्रयासशीलता, उन्नत तकनीकी विश्लेषण एवं बौद्धिक दक्षता का प्रत्यक्ष परिणाम है।
Sidhi news:आरोपी नीलेश रजक की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में कई संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी, किंतु आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा। हाल ही में प्राप्त तकनीकी एवं खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी के भोपाल में होने की पुष्टि हुई।
सूचना का सत्यापन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नें आरोपी को भोपाल के सघन बस्ती से गिरफ्तार कर लिया।
*इनकी रही मुख्य भूमिका*
Sidhi news:उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी (थाना प्रभारी, जमोड़ी),प्रधान आरक्षक अवनीश सिंह,आरक्षक के. पी. सिंह,आरक्षक सतीश तिवारी,आरक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
