Sidhi news: परिक्षेत्राधिकारी सोन घड़ियाल अभ्यारण्य ने जानकारी देकर बताया है कि राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य मुरैना के बरौली घाट से एक नर घड़ियाल का घड़ियाल ईकोलॉजी प्रोजेक्ट की टीम द्वारा चंबल नदी से रेस्क्यू कर पकड़ा गया, जिसे सोन घड़ियाल की टीम के साथ लाकर जनसंख्या वृद्धि करने के लिए परिक्षेत्र सोन घड़ियाल अभ्यारण्य सीधी बीट कुकरांव अंतर्गत जोगदहा घाट सोननदी मे घड़ियाल ईकोलॉजी प्रोजेक्ट की टीम द्वारा नर घड़ियाल के पूंछ में रेडियो चिप लगाने का कार्य किया गया।
Sidhi news:नर घड़ियाल की पूरी जांच पड़ताल उपरांत सुरक्षित ढंग से स्वस्थ अवस्था में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, अधीक्षक सोन घड़ियाल अभ्यारण्य सीधी, परिक्षेत्राधिकारी सोन घड़ियाल अभ्यारण्य सीधी, पशु चिकित्सा अधिकारी सेफाली गुप्ता, घड़ियाल ईकोलॉजी प्रोजेक्ट के सदस्य एवं अन्य जोगदहा स्टाफ के समक्ष जोगदहा घाट सोननदी में छोड़ा गया। नर घड़ियाल तेजी से पानी मे छलांग भरता हुआ पानी के अंदर चला गया। नर घड़ियाल की लंबाई 4.10 मीटर, वजन लगभग 2 से 3 क्विंटल एवं औसतन आयु 15 से 20 वर्ष है।
No Comment! Be the first one.