---Advertisement---

Sidhi news:शहर से बेहतर ग्रामीण क्षेत्र कुबरी में भी खुला मैरिज गार्डन एवं रेस्टोरेंट

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:सीधी शहर के समीपस्थ कुबरी में एक विशाल रेस्टोरेंट एवं मैरिज गार्डन बनकर तैयार हो गया है। जिसका शुभारंभ भी हो चुका है। प्रेमशीला मैरिज गार्डन सहित आद्या रेसीडेंसी कुबरी में अब संचालित है। जहां कि लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शादी-व्याह सहित अन्य कार्यक्रमों में यह मैरिज गार्डन एवं रेस्टोरेंट सुविधा दिलाने के लिए बेहतर ढंग से काम करना शुरू कर दिया है। 

Sidhi news:मालूम हो कि शहर में शादी-व्याह के सीजन में भीड़ ज्यादा रहती है ऐसे में सीधी शहर से महज 15 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के पास स्थित प्रेमशीला मैरिज गार्डन एवं रेस्टोरेंट में पर्याप्त जगह होने सहित कई सुविधाएं यहां मौजूद हैं। जिससे लोगों को हर सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार यहां 25 रूम हैं। मैरिज गार्डन के तहत 20 रूम अलग से हैं। इसके अलावा बड़ा हाल भी बना हुआ है। इसके साथ सारी व्यवस्थाएं रेस्टोरेंट में उपलब्ध हैं। जहां कि उत्तराखंड, देहरादून एवं दिल्ली से मिस्त्री तैनात हैं। जो कि इंडियम चाइनीज, तंदूर, साउथ इंडियन सहित अन्य पकवान बनाकर देने का काम करेंगे।

सुविधाओं को रखा गया है ध्यान: पवन द्विवेदी

Sidhi news:रेस्टोरेंट एवं मैरिज गार्डन के मैनेजर पवन द्विवेदी ने कहा कि यहां हर सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। जहां कि दूसरे राज्य के मिस्त्री विधिवत पकवान बनाएंगे। जिसमें लोगों को रेस्टोरेंट में अलग स्वाद चखने को मिलेगा। साथ ही आने वाले भविष्य में स्वीमिंग पुल एवं जिला काट्रेज की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

व्यवस्था के हिसाब से सर्व सुविधा रहेंगी मौजूद: लल्लू

Sidhi news:रेस्टोरेंट एवं मैरिज गार्डन के संचालक वरिष्ट संविदाकार एवं समाजसेवी जीवेन्द्र सिंह लल्लू ने कहा कि व्यवस्था के हिसाब से हर सुविधाएं मौजूद रहेंगी। काफी बड़े स्थान में यह मैरिज गार्डन एवं रिसॉर्ट शुरू किया गया है। साथ ही रेस्टोरेंट का भी शुभारंभ हुआ है। जिला स्तर पर हर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां आने वाले हर लोगों को भरपूर सुविधाएं मिलेंगी एवं स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment