Sidhi news:शहीद सुधाकर सिंह बघेल एवं स्व. इंद्रजीत कुमार की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का 14 वां सोपान संपन्न हुआ। रोमांचक नमिट में 2 टीमों में भाग लिया और यह पूरे एक माह तक प्रतियोगिता चली। मिनी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल रोमांचक मैच में हिनौती की टीम विजेता एवं देवसर उपविजेता रहा। विजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद, ट्राफी तथा उपविजेता को 31 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमिश्नर पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को परिष्कार करने में यह टूर्नामेंट बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है पिछले 14 वर्ष से सुग्रीव सद्भावना समिति द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।
Sidhi news:उन्होंने आगे कहा कि देश की सीमा पर शहीद हुए सीधी जिले के ग्राम डढ़िया निवासी शहीद सुधाकर सिंह बघेल एवं स्व. इंद्रजीत कुमार पूर्व मंत्री की स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है। इस टूर्नामेंट की वर्ष भर इस क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतीक्षा करते हैं। इस अवसर पर शहीद सुधाकर सिंह के पूज्य पिताजी सच्चिदानंद सिंह बघेल, ग्रुप कैप्टन सेवानिवृत्ति जिला सैनिक अधिकारी सीधी सिद्धार्थ श्रीवास्तव, शुक्ला जी सहित सेवानिवृत्ति सैनिक एडवोकेट विनोद वर्मा, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमान सिंह, अध्यक्ष, जनपद पंचायत कुसमी श्रीमती श्यामवती सिंह, नारायण सिंह, जगजीवन पटेल, रमेश पटेल, विनोद शर्मा, कुंवर सिंह पटेल, मन्नू तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी एवं देश प्रेमी उपस्थित थे।