---Advertisement---

Sidhi news:दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का कबाड़ का सामान जला 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Sidhi news: सीधी शहर के अंतर्गत आज एकादशी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है चारों तरफ पटाखे और आतिशबाजियां हो रही हैं। ऐसे में शहर की बीचो-बीच एक दो मंजिला मकान में अचानक भीषण आग लग गई जिसकी वजह से धू धूकर पूरा मकान जलने लगा। देखते ही देखते इस कदर से धुआं उठा कि पूरे शहर को उसने अपनी चपेट में ले लिया। 

Sidhi news: दरअसल पूरा मामला सीधी शहर का है जहां वार्ड क्र. 9 के पास सूखा नाला के समीप ही कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से कबाड़ का सामान जलकर राख़ मे तब्दील हो गया। जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और उसे बुझाने की कोसिस कर रही है। 1 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है पर अभी तक आग पर काबू पाया नहीं जा सकता है। 

Sidhi news:वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीधी शहर के बीचों-बीच यह आग लगी है अभी आग लगने का कारण अज्ञात है। साथी वहां सामान रखा हुआ था लेकिन वह दुकान बंद थी। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि वह दुकान किसकी है फिलहाल सबसे प्राथमिक चीज यह है कि आग पर काबू पाया जा सके। जहां आग बुझाने के लिए भारतीय की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment