Sidhi news:मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मड़वास में गणित सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय (अग्रणी) सीधी के प्राचार्य डॉ. पी.के.सिंह उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गुलशेर अहमद एवं डॉ. दिलीप सोनी शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति ने की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
Sidhi news:कार्यक्रम का संचालन डॉ.दीपक अग्निहोत्री ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. पंकज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ संध्या वर्मा डॉ. कमलेश जायसवाल डॉ राजेश पटेल डॉ रामधारी जायसवाल डॉ अनुराग तिवारी, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, प्रो. प्रवीण कुमार डॉ.पूजा गर्ग डॉ संगीता मिश्रा डॉ आकांक्षा मिश्रा डॉ ज्योति रजक डॉ अमिता खरे श्री सुंदर लाल प्रजापति श्री अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राये उपस्थित थे।