Sidhi news:शिकायत पर जांच उपरांत चुरहट पुलिस ने सीएचसी चुरहट के मेडिकल ऑफीसर पर दर्ज किया एफआईआर
Sidhi news:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट के मेडिकल ऑफीसर डॉ. वरूण सिंह द्वारा साथी चिकित्सक को फोन पर गाली गलौज करना महंगा पड़ गया। चिकित्सक की शिकायत पर चुरहट पुलिस ने जांच उपरांत मेडिकल ऑफीसर डॉ. वरूण सिंह के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
Sidhi news:दरअसल चुरहट थानांतर्गत ग्राम पचोखर निवासी विजय बहादुर साकेत द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए सीएचसी चुरहट में भर्ती कराया गया था। जहां प्रसव को लेकर लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई। इस मामले में विजय बहादुर साकेत द्वारा जिला मुख्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में स्टाफ नर्स एवं मेडिकल ऑफीसर डॉ. वरूण सिंह के विरूद्ध कार्रवाई के लिए शिकायत की गई थी। शिकायत की जानकारी मिलने के बाद डॉ. वरूण सिंह द्वारा विजय बहादुर साकेत के मोबाइल पर फोन लगाकर खरी खोटी सुनाई गई थी, साथ ही चुरहट में पदस्थ चिकित्सकडॉ. गौरव पांडेय के विरूद्ध भी गाली गलौज की गई थी। विजय बहादुर ने फोन पर की गई रिकॉर्डिंग डॉ. गौरव पांडेय को सुनाई गई, जिसके आधार पर गौरव पांडेय द्वारा चुरहट थाने में शिकायती आवेदन दिया गया। पुलिस ने जांच उपरांत डॉ. वरूण सिंह पर अपराध दर्ज किया है।
की गई थी सार्वजनिक स्थल में गाली गलौंज शिकायती आवेदन में बताया गया था कि विजय बहादुर 4 दिसंबर को सुबह 10.34 बजे चुरहट में शिवनाथ यादव की दुकान में था।तभी डॉ. वरूण सिंह ने फोन लगाया था। विजय बहादुर स्पीकर खोलकर बात कर था, उस समय दुकान में अन्य लोग भी मौजूद थे, जो डॉ. गौरव पांडेय के विरूद्ध की जा रही गाली गलौज सुन रहे थे। शिकायती आवेदन के आधार पर पुलिस ने दोनो मोबाइल नंबरों के सीडीआर सायबर शाखा सेल सीधी से प्राप्त किये, शिकायत की जांच में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर दर्ज किया गया।
इनका कहना है
Sidhi news:सीएचसी चुरहट में पदस्थ चिकित्सक डॉ. गौरव पांडेय द्वारा डॉ. वरूण सिंह के विरूद्ध शिकायती आवेदन दिया गया था। जांच उपरांत आरोप प्रमाणित पाए जाने पर बीएनएस की धारा 296 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुष्पेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी चुरहट