Sidhi news:शहर के मेडिकल वेस्ट को ठिकाने लगाने के लिए सूखा नाला का उपयोग लंबे समय से किया जा रहा है। इस तरह की शिकायतें काफी अरसे से मिल रही हैं। फिर भी जिम्मेदार इस पर कार्यवाही करने की बजाय पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं। शहर के कलेक्ट्रेट मार्ग सूखा नाला के समीप गोपालदास मार्ग के लिए बनाए गए कंक्रीट मार्ग के किनारे मेडिकल वेस्ट का ढेर कैमरे में कैद किया गया।
Sidhi news:दरअसल इस मार्ग में सूखा नाला के तट पर बनाई गई ऊंची वॉल के किनारे काफी समय से मेडिकल वेस्ट फेंकने का सिलसिला चल रहा था। जिसको बार लेकर कई बार शिकायत भी हुई जिसभी इस लेकर द्वारा कोई कार्यवाही करने की जरूरत नहीं समझी गई। इस वजह से मेडिकल वेस्ट यहां ठिकाने लगाने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। मेडिकल वेस्ट में काफी मात्रा में सिरिज, नोडल, विभिन्न दवाइयों के खाली इंजेक्शन सीसी, प्लास्टिक बाटल आदि फेंके जा रहे हैं। इसके अलावा काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाओं को भी यहां ठिकाने लगाया जा रहा है। यहां एक्सपायरी दवाइयां एवं मेडिकल वेस्ट कहां से पहुंच रहे है इस संबंध मेंआसपास के लोगों को कोई जानकारी नहीं है। यह अवश्य बताया गया कि देर रात मेडिकल वेस्ट एवं एक्सपायरी दवाइयों को फेंकने का काम किया जा रहा है। यह निजी अस्पतालों के साथ ही कुछ मेडिकल स्टोरों के माध्यम से भी हो रहा है। जिला अस्पताल भी यहां के समीप है लेकिन वहां से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट सुरक्षित रखवाया जाता है इसके बाद उसको बाहर भेजने की व्यवस्था की जाती है। किंतु निजी अस्पताल एवं मेडिकल स्टोरों द्वारा चोरी- छिपे सूखा नाला के तट पर ही इनको ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है।
रात में फेंकी जाती हैं एक्सपायरी दवाएं एवं मेडिकल वेस्ट
Sidhi news:सिफशहर में करीब दो दर्जन निजी क्लीनिकों के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी से मेडिकल वेस्ट एवं एक्सपायरी दवाएं काफी मात्रा में बीच-बीच में निकलती हैं। जिसको फेंकने के लिए सूखा नाला के तटों का ही उपयोग किया जाता है। गोपालदास मार्ग में स्थित सूखा नाला के समीप भी इससे पूर्व काफी मात्रा में मेडिकल वेस्ट फेंके जा रहे थे। जिसको लेकर आसपास के लोगों का विरोध शुरू होने के बाद वहां पर मेडिकल वेस्ट को फेंकने का काम बंद कर दिया गया। अब काफी समय से कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित सूखा नाला पुल के समीप मेडिकल वेस्ट एवं एक्सपायरी दवाओं को फेंकने का काम किया जा रहा है। जिस स्थान में मेडिकल वेस्ट एवं एक्सपायरी दवाएं फेंकी जा रही हैं उसके किनारे ऊंची वाल बनी है। जिसके चलते वहां आसानी से नीचे कोई भी नहीं पहुंच सकता है। इसी वजह से इस स्थान को मेडिकल वेस्ट एवं एक्सपायरी दवाओं को फेंकने के लिए किया जा रहा है। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन को भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे मेडिकल वेस्ट फेंके जाने से सूखा नाला में कोई विशेष संक्रमण न फैल सके। इस संबंध में चर्चा के दौरान आसपास के कारोबारियों ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि रात के अंधेरे में मेडिकल वेस्ट एवं एक्सपायरी दवाओं को फेंकने का काम किया जा रहा है इस मामले में कड़ाई के साथ कार्यवाही होनी चाहिए।