---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रावास,आश्रम शाला अधीक्षकों की बैठक हुई संपन्न

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

sidhi news: दिए गए आवश्यक निर्देश

संवाददाता अनिल शर्मा (8839395183)

Sidhi news:छात्रावासों/आश्रमों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार प्रतिमाह अधीक्षकों की बैठक आयोजित की जाती है। 

Sidhi news: अक्टूबर माह की बैठक दिनांक 23/10/2024 को डाॅ डी.के द्विवेदी , प्रभारी सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग सीधी द्वारा आयोजित की गई। बैठक का प्रमुख एजेंडा छात्रावासों में मीनू के अनुसार भोजन, छात्रावासों में प्रवेश की स्थिति, टेबलेट में बिजली बिल की डिमांड, अधीक्षकों का छात्रावास में निवास, छात्रावास में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति,छात्रावास की स्वच्छता, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, छात्रावासो में सीसीटीवी कैमरा , छात्रावास के अभिलेखों का संधारण, सी एम हेल्पलाइन आदि था। 

Sidhi news: श्री द्विवेदी ने अधीक्षकों की छात्रावास में उपस्थिति को अनिवार्य किया है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर जोर दिया। सहायक आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि किसी अधीक्षक की छात्रावास संचालन एवं प्रबंधन की कोई शिकायत मिलती है तो उस अधीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी। 

Sidhi news: वहीं बैठक में क्षेत्र संयोजक एन के एस मरकाम, मंडल संयोजक बृजेन्द्र बुनकर, जे ए ओ यू एस डी के द्विवेदी, संजय सिंह ,नोडल जनमन, छात्रावास के शाखा प्रभारी, एवं छात्रावासों/आश्रमों के अधीक्षक उपस्थित थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment