Sidhi news:जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान रैली 27 जनवरी को इंदौर स्थित बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित होगी। उक्त आयोजन की तैयारी के संबंध में आवश्यक बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेमरिया के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस सेमरिया के अध्यक्ष अरविंद तिवारी की अध्यक्षता में सेमरिया में आयोजित हुई।
Sidhi news:जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की तानाशाह सरकार से देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए महू इंदौर से जय बापू जय भीम जय संविधान रैली 27 जनवरी को कर रहे हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसजन सम्मिलित हो। ब्लॉक अध्यक्ष सेमरिया अरविंद तिवारी संकट ने रैली में जाने की तैयारी की रूपरेखा बताते हुए कहा कि ब्लॉक सेमरिया से सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता जय बापू जय भीम जय संविधान रैली में मह पहुंचेंगे । बैठक में ब्लॉक पदाधिकारी मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी बीएलए कांग्रेस कार्यकर्ता मातृशक्ति उपस्थित रहे।