---Advertisement---

Sidhi news:जन कल्याण कारी योजनाओं का पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने बैठक आयोजित 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबंधित नवांकुर संस्था गीतांजलि जन कल्याण समिति जमुआर, विकासखंड सिहावल सेक्टर कुबरी ग्राम पंचायत पथरौही के आदर्श ग्राम पुजौही में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की समीक्षा बैठक के साथ-साथ मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं इंद्रा गांधी वृद्धा पेंशन, इंद्रा गांधी विधवा पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, स्वामित्व योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने हेतु बैठक की गई जिसमें पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने हेतु रिकॉर्ड सहित उनके आवेदन प्राप्त किए गए। बैठक में उपस्थित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच को उपलब्ध कराए गए, साथ ही बैठक में उपस्थित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के कार्यों की जानकारी ली गई एवं सभी को बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु अपने ग्राम पंचायत अंतर्गत जन समुदाय की बैठक कर सरपंच सचिव और पटवारी एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर पात्र हितग्राहियों का आवेदन लेकर संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करा कर शासन की योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें साथ ही हर कार्यों का लेखा-जोखा रखने के लिए भी बात की गई साथ ही ग्राम पंचायत स्तर एवं आदर्श ग्राम पुजौही में नर्सरी तैयार करने के लिए जगह और सामग्री की योजना बनाई गई एवं आदर्श ग्राम लदवद खुर्द सेक्टर सिहावल ब्लॉक सिहावल में भी प्रस्फुटन समिति लदबद खुर्द कार्यालय में बैठक कर आदर्श ग्राम से संबधित जानकारी उपर्युक्त फार्मेट में भरी गई जिसमे शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की संख्या लाभान्वित व्यक्ति की संख्या, शेष पात्र व्यक्तियों की संख्या, गांव में क्रियान्वित योजना और आवश्यकता की जानकारी ली गई।

Sidhi news:इस दौरान नवांकुर संस्था से अध्यक्ष रविशंकर मिश्र, सेक्टर कुबरी आदर्श ग्राम प्रस्फुटन समिति पुजौही से गोविंद गौतम, प्रस्फुटन समिति मरसरहा से राजेश सिंह, प्रस्फुटन समिति सरेह से रमेश शुक्ला, प्रस्फुटन समिति खोरी से शिव कुमार पांडेय, प्रस्फुटन समिति जनकपुर से विद्यासागर शुक्ला, प्रस्फुटन समिति कुचवाही से शिवेंद्र गुप्ता, प्रस्फुटन समिति रजडिहा से शुभम तिवारी और सेक्टर सिहावल प्रस्फुटन समिति लद बद खुर्द से केशव पाठक परामर्श दाता स्वाती तिवारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment