Sidhi news:मध्य प्रदेश शासकीय अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल जिनमें से प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुखेंद्र प्रसाद द्विवेदी, महासचिव रमेश मिश्रा, जीपी छिंदवाड़ा अजय पालीवाल, जीपी कटनी रजनीश सोनी, एजीपीसिंगरौली प्रमोद कुमार नापित, जबलपुर मे मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष दिनेश नारायण पाठक एवं पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह से उनके आवास पर मिलकर शासकीय अधिवक्ताओं केसमस्याओं के संबंध में मांग पत्र प्रस्तुत किया।
Sidhi news:श्री पाठक द्वारा तत्काल मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव को उक्त समस्या के संबंध में पत्र जारी कराया गया। महाधिवक्ता के द्वारा तत्काल मुख्यमंत्री से मिलकर उक्त समस्या के संबंध में समाधान कराने का आश्वासन दिया गया एवं मुख्यमंत्री को शासकीय अधिवक्ताओं का एक सम्मेलन बुलाने के लिए सलाह देने का भी आश्वासन दिया गया। शासकीय अधिवक्ता संघ ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सुश्री आकांक्षा सिंह चौहान को विधिक सलाहकार नियुक्त कर संघ के समस्याओं के संबंध में रिट फाइल करने के लिए चर्चा किया गया। प्रतिनिधि मंडल का यह पहल काफी सार्थक रहा, आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है यदि हम लोग इसी प्रकार से लगे रहेंगे एवं अध्यक्ष का साथ देते रहेंगे तो निश्चित ही हम लोगों के समस्या का समाधान होगा।