Sidhi news:पृथक विंध्य प्रदेश बनाये जाने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

November 2, 2024, 8:15 AM
One Min Read
6 Views
IMG 20241102 081155 News E 7 Live

Sidhi news: बघेलखंड विंध्य आदर्श समाज संगठन द्वारा 1 नवंबर शुक्रवार को सीधी शहर के पूजा पार्क मे विंध्य प्रदेश बनाये जाने की मांग को लेकर गणेश मंदिर मे सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी के नेतृत्व मे राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार जान्हवी शुक्ला को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। पत्र मे उल्लेख है कि विंध्य क्षेत्र मे अपार प्राकृतिक खनिज सम्पदा होने कि बजह से भी अत्यंत पिछड़ा व गरीबी बनी हुई है।

Sidhi news: कई जिलों मे रेल का अभाव है व खस्ता हाल सड़क के कारण लोगों का जीना दूभर है। तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा के सांथ बरोजगारी व्याप्त है। युवा रोजगार के लिये दूसरे राज्यों को पलायन कर रहे हैं। 1948 में विंध्य प्रदेश पहले बना था इसलिये आज जब छोटे राज्य बनाये जा रहे हैं तब विंध्य को भी प्राथमिकता के आधार पर निर्माण किया जाना उचित है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी जिलाध्यक्ष एड. राजेन्द्र जायसवाल, जिला संयोजक बीपी त्रिपाठी, वीरेंद्र पाण्डेय सहित अन्य 2 दर्जन से ज्यादा लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version