Sidhi news:सीधी। जिले के चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम खिचरिगवां के रहने वाले लक्ष्मण साकेत पिछले एक महीने से लापता हैं, लेकिन पुलिस अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा पाई है। परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है, और अब बेटे राकेश साकेत ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उनके पिता को जल्द से जल्द खोजा जाए।
Sidhi news:राकेश साकेत ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे अपने आवेदन में बताया कि 26 फरवरी 2025 को उनके पिता लक्ष्मण साकेत अपनी पुत्री के घर ग्राम नैकिन से लौट रहे थे। रामपुर में वे ज्ञानेंद्र साकेत के साथ ऑटो में सवार हुए और शाम करीब 7 बजे ग्राम कुआं में उतर गए। इसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं चला है।
परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली, तो 1 मार्च 2025 को रामपुर नैकिन थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है, जिससे परिवार के लोग परेशान और निराश हैं।
Sidhi news:राकेश साकेत का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस उनके पिता की तलाश में तेजी नहीं लाती, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है।
परिजनों को आशंका है कि लक्ष्मण साकेत के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में तेजी दिखाकर लापता अधेड़ को ढूंढ पाती है या नहीं।
No Comment! Be the first one.