Sidhi news:सीधी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन एवं जिला खनिज अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ शिशिर यादव एवं दल द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की प्राप्त शिकायतों की जांच की। इस दौरान गत दिवस रात्रि लगभग 12.30 बजे ग्राम बारपान स्थित गोपद नदी घाट से खनिज रेत लोड एक वाहन टाटा 912, क्रमांक एपी53जीए4285 आता दिखाई दिया।
खनिज अमले को देखकर वाहन चालक ने मौके पर ही रेत पलटकर भागने का प्रयास किया, लेकिन खनिज दल द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। वाहन चालक संदीप साकेत, पिता यज्ञलाल साकेत, निवासी ग्राम तरका, थाना बहरी ने खनिज रेत उत्खनन/परिवहन के संबंध में वैध अनुमति या अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद वाहन को चालक के कब्जे से जब्त कर थाना बहरी में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया।
Sidhi news :वाहन स्वामी के विरुद्ध म.प्र. अवैध खनिज, परिवहन तथा भंडारण निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्रवाई में नगर सैनिक शिवशंकर सिंह, नंदीलाल रावत, अनिल पाठक तथा चालक शंकर दयाल यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
