---Advertisement---

Sidhi news:अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को खनिज विभाग ने पकड़ा ,थाना मे अभिरक्षा के लिये खडा कराया

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:वहीं मिली जानकारी अनुसार सीधी जिले के कुसमी मैं खनिज अधिकारी की टीम के द्वारा अचानक छापेमार कार्यवाही की गई, जिसमे दिनांक 1/3/ 2025 को ग्राम ठाडीपाथर तहसील कुसमी में आकस्मिक जांच के दौरान एक लाल रंग का ट्रैक्टर मशीन के चालक ऑपरेटर द्वारा खनिज उत्पाद रेता का अबैध परिवहन उत्खनन करते पाया गया टीम ने वैध कागजात के संबंध मे पूछताछ की गई जिससे आवश्यक दस्तावेज पत्र एटीपी अथवा उत्खनन हेतु वेद् दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2022 के प्रावधानों के अनुसार ट्रैक्टर मशीन को अधिग्रहित कर शासकीय अभिरक्षा के लिये कुसमी थाना परिसर में खडा करा दिया गया है।

Sidhi news:उक्त वाहन का प्रकरण निराकरण पूर्ण होने तक एवं कलेक्टर खनिज अधिकारी के आगामी आदेश तक थाना कुसमी मे अभिरक्षा में रखने के लिये एमपी 53 AA 7065 रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कुसमी थाना में वाहन को खड़ा रहेगा, ट्रैक्टर पर खनिज अधिकारी जिला सीधी के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Sidhi news:बताते चलें कि यही नं.का ट्रैक्टर जिसे एक बार राजस्व विभाग कुसमी की टीम के द्वारा रात्रि मे ग्रामीणो की शिकायत पर टीम ने पकड़ा था और खनिज विभाग से जल्द सुनवाई हो जाने एवं कोई कठोर कार्यवाही नहीं होने से छोड दिया गया था।जिससे वाहन पुनः अवैध कार्य मे लग गया।जिसे स्वयं खनिज विभाग ने पकड लिया है।अब देखना दिलचस्प होगा कि कितने दिन के अंदर छोड़ देता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि जिस ठाड़ीपत्थर के गोपत नदी से रेत निकल रही है वहां के रास्ते पर जेसीबी से गड्ढे करा दिए जाएं तो वाहन नदी तक न पहुंचे, और यहां से निकल रही अवैध रेत पर रोक लगाई जा सके।ठाडीपाथर मे रेत वाहनो के रात्रि चलने से लोगो की नीद हराम हो रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment