Sidhi news:सीधी जिले के छत्रसाल स्टेडियम मे आज रविवार के दिन शाम 5 बज़े सीधी विधायक रीति पाठक के साथ सीधी कलेक्टर पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। जिले में एकमात्र स्टेडियम है जिसमें आसपास के सभी लोग खेलकूद से संबंधित चीज़े यहां किया करते हैं। वही स्टेडियम में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विधायक ने कलेक्टर से बात की है एवं उन्हें सुधारने के लिए निर्देशित किया है।
व्यवस्थाओं को सुधारे – रीति पाठक
Sidhi news:सीधी विधायक रीति पाठक ने छत्रसाल स्टेडियम पहुंचकर वहां लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ ना होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। इसके अलावा पानी की व्यवस्था के साथ ही साथ ग्रीन घास भी न होने को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया है की घास अनिवार्य रूप से होना चाहिए ताकि सभी बच्चे यहां खेल सके और उन्हें चोट भी ना लगे। स्टेडियम में घास होना अति आवश्यक है।
Sidhi news:वही सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने नगर पालिका के कर्मचारियों को साफ सफाई के लिए निर्देशित किया है और साथ ही यह कहा है कि यहां लाइट के साथ ही साथ पीने की पानी के लिए भी व्यवस्था को मजबूत बनाएं। दूर-दूर से लोग यहां क्रिकेट सहित अन्य खेल खेलने के लिए आते हैं। लेकिन उन्हें सुविधा नहीं मिलती है ऐसी शिकायत आई थी। जिसके बाद उन्होंने विधायक के साथ आज निरीक्षण किया है।