Sidhi news : सिहावल विधायक के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार तेजी से शुरू हुआ सीएम राइस स्कूल का निर्माण कार्य
अभिनव शुक्ला सीधी
Sidhi news : सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरी में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहावल के समीप सीएम राइस विद्यालय का निर्माण किया गया है। लेकिन इसका निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा था. इसके संबंध में ग्रामीणों ने कई बार अधिकारी वह कर्मचारियों से शिकायत की लेकिन जब उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तब उन्होंने सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया।
Sidhi news : जिस पर सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने पिछले दिनों सिहावल क्षेत्र के दौरे पर आकर बमुरी में स्थित सीएम राइस विद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है जिस पर उन्होंने अधिकारी कर्मचारी सहित ठेकेदार को फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने उचित गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। जान निरीक्षण के बाद सिहावल क्षेत्र में बनने जा रहे विद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया। जहां अब बच्चों को जल्द ही नए भवन की सौगात अब मिलने जा रही है।
इसके अलावा 4 सालों से सिहावल से नगझर की तरफ जोड़ने वाली एक पल का निर्माण कार्य भी होना था. जो अभी तक बन जानी थी लेकिन इसका निर्माण कार्य अधूरा अभी भी अटका हुआ है। ठेकेदार लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए लगातार इस काम को धीमा कर रहा है. जिसकी वजह से लोगों को उसका फायदा नहीं हो रहा है पैसे आने के बाद भी अब उसे पैसे का उपयोग ठेकेदार के द्वारा धीरे-धीरे किया जा रहा है। जबकि निर्माण कार्य की अवधि लगभग अब समाप्त होने को है। ऐसे में लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जहां सीएम राइज स्कूल के संबंध में स्थानीय व्यक्ति मिथिलेश उर्फ भोले चतुर्वेदी का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा है कि लगातार विधायक के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार सिहावल के स्कूल के ठेकेदार ने अपने आदत में सुधार लाया है और तेज गति से अब निर्माण कार्य हो रहा है. जहां उन्होंने गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्य करना प्रारंभ कर दिया है.