Sidhi news:बेटा हुआ गंभीर रूप से घायल
Sidhi news:सीधी जिले के ग्राम सिकरा के रहने वाला बेटे अपनी मां का इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल आया हुआ था। इलाज करवा कर वह वापस लौट ही रहे थे कि तभी तेज रफ्तार इंडेन गैस की गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दी। जिसकी वजह से बाइक गिर गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मां की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला आज बुधवार का है जहां शाम करीब 4:30 शहंशाह खान अपनी मां राबिया खान का इलाज करवा कर सिकरा वापस लौट रहा था। तभी सीधी के nh39 मुख्य मार्ग के किसन ढाबा के पास तेज रफ्तार इंडेन गैस की पिकअप वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया। टक्कर सामने से मारी गई जिसकी वजह से राबिया खान की मौके पर मौत हो गई और शहंशाह खान के ब्रेन पर गंभीर रूप से चोट आई है जिसे बेहोशी की हालत में इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
Sidhi news:थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है सीधी की तरफ से इंडियन गैस की गाड़ी जा रही थी तभी विपरीत दिशा की ओर से बाइक सवार आ रहे थे दोनों की टक्कर हो गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई है दूसरा घायल हो गए हैं फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
No Comment! Be the first one.