Sidhi news:सीधी. जिले में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जा रही है। ऐसे में गांव से लेकर शहर तक सजे दुर्गा पंडालों में एक दिव्य भव्य नजारा सामने आ रहा है। कहीं शक्ति स्वारूपा की पूजा शक्ति संकलन के लिये की जा रही है तो कहीं जगत कल्याण के भाव के साथ विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही दुर्गा अष्टमी का पर्व सीधी के लिये विशेष महत्व रखता है। दुर्गा अष्टमी को जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम मड़वा में तलवार के प्रतिकात्मक रूप में भक्तों को मां दुर्गा परमेश्वरी के दर्शन लाभ देने आती हैं। मां दुर्गा परमेश्वरी धाम मड़वा में कार्यक्रम आयोजन समित के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पूर्व सीएमओ नगर पालिका ने दुर्गा अष्ठमी के पावन अवसर पर जिले के समस्त भक्तजनो से मां के दर्शन लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि ममतामयी मां के दर्शन मात्र से सभी भक्तों के मनोरथ सफल हो जाते हैं। माँ दुर्गा परमेश्वरी जो कि चौहान खण्ड की कुलदेवी के रूप में भी जानी जाती हैं।
Sidhi news:हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी नव रात्रि प्रारंभ होने पर 22 सितम्बर 25 सोमवार को बैठकी एवं दुर्गा अष्टमी मंगलवार 30 सितम्बर 2025 को भक्तों की मन्नत पूरी करने हेतु प्रतिकात्मक रूप में तलवार में विराजमान मॉ दर्शन देगीं। बताया गया कि यह पर्व वर्ष में केवल एक दिवस दुर्गा अष्टमी के दिन होता है एवं मड़वा धाम में लगभग 300 से ज्यादा वर्षो से माँ दुर्गा परमेश्वरी के चरणों में भक्ति रखने वाले समस्त चौहान परिवार के हर घर से पूजा पाठ की सामग्री लेकर भक्तजन मॉ के चौखट पर पहुँचते हैं। भक्तों को दर्शन देने हेतु दुर्गा अष्टमी के दिन ही म्यान से तलवार निकाली जाती है और धार्मिक दृष्टिकोण से भक्तों के मान्यतानुसार मॉ के दिव्य दर्शन हेतु लोग दूर दूर से पहुँचते हैं।