Sidhi news:सांसद ने तीन दिवसीय खेल महोत्सव का किया शुभारंभ
Sidhi news:शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा महाविद्यालय के नवनिर्मित प्रवेश द्वार, गार्ड रूम एवं सुरक्षा दीवार का लोकार्पण किया गया। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की स्तुति के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
Sidhi news:मुख्य अतिथि सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने बेटियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी बेटियों ने अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। सांसद खेल ट्रॉफी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गौरव का क्षण है कि पीटी उषा जैसी देश की बेटियों ने खेल के माध्यम से भी देश का मस्तक ऊंचा किया है। इसके साथ ही विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाली बेटियों को सांसद खेल ट्रॉफी में अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया।
Sidhi news:विशिष्ट अतिथि श्री देव कुमार सिंह चौहान ने महाविद्यालय की छात्राओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि आप सभी अपना एक लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने का सतत प्रयास करिए। सरकार आपके संघर्ष में आपके सहयोग के लिए कृत संकल्पित है।
महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने स्वागत भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को सांसद महोदय के समक्ष रखा।
Sidhi news :कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. प्राची सिंह एवं डॉ आका सिंह तिवारी के द्वारा किया गया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन डॉ सत्येंद्र उपाध्याय के द्वारा किया गया। आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ सांसद द्वारा खेल मैदान में प्रथम दिवस आयोजित खो-खो प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। खेल समाप्ति पर विजेता और उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को प्राचार्य और प्राध्यापकों द्वारा मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस सीधी के प्राचार्य डॉ. प्रभाकर सिंह, सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. रावेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, डॉ. दिलीप कुमार सोनी, क्रीड़ाधिकारी डॉ रविंद्र नाथ सिंह, कन्या महाविद्यालय के डॉ. देवेंद्र सोनी, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ.राजेश साहू, डॉ. प्रतिमा कौल, डॉ. अमृता ब्राह्मणे डॉ. दीप्ति सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक अधिकारी कर्मचारी एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहे।
No Comment! Be the first one.