Sidhi news:भोपाल गैस त्रासदी के कारण जिन लोगों, श्रमिकों/कर्मचारियों की मृत्यु हुई थी उनकी स्मृति में एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिये जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट द्वारा हर वर्ष की भाँति, इस वर्ष भी 3 दिसम्बर 2025 को मध्यप्रदेश सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ डीके सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ओ. एण्ड एम.) द्वारा पूजा एवं सुरक्षा ध्वज फहराकर किया गया।
Sidhi news:भोपाल गैस त्रासदी में जिन लोगों, कर्मचारियों की मृत्यु हुई थी, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा ऐसी घटना कि पुनरावृत्ति न हो एवं उद्योगों में सभी कार्य सुरक्षित ढंग से किये जायें इसके लिए सुरक्षा शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात डीके सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओएण्डएम ने अपने सम्बधन में भोपाल गैस कांड का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि प्लान्ट में कार्य करते समय छोटी सी चूक एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।
Sidhi news:इसलिये किसी भी कार्य को करने से पहले उस कार्य का जॉब सेफ्टी एनालिसिस करें, ताकि छोटी सी भूल बड़ी दुर्घटना में न बदले। साथ ही सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें। इस कार्यक्रम में एके श्रीवास्तव जी, एडवाईजर (मानव संसाधन), एके सिंह, उपाध्यक्ष एम मुरली, प्लान्ट हेड पावर मेक, विक्रम सिंह गहरवार, महाप्रबंधक जेएनसीजीयू, निखिल तिवारी, सहायक प्रबंधक संरक्षा, प्रवीण तिवारी, संरक्षा अधिकारी व उनकी टीम के सभी जेपी प्लान्ट व संविदाकार के प्रमुख एवं श्रमिकगण उपस्थित रहे।
Sidhi news:सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये सुरक्षा विभाग द्वारा 3 दिसम्बर से 10 दिसम्बर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं जिसमे क्लोरिन सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम, फायर ड्रील प्रतियोगिता, ऑन स्पाट सेफ्टी, आईएमएस प्रतियोगिता, सेफ्टी पोस्टर, सेफ्टी स्लोगन प्रतियोगिता, रिस्क आईडिंटीफिकेशन प्रतियोगिता एवं नो योर पीपीई प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा सप्ताह का समापन दिनांक 10 दिसम्बर को विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करके किया जायेगा।
