Sidhi news:अतिक्रमण पर नगर पालिका का सख़्त एक्शन, मीट दुकानों से ज़िंदा मुर्गे–मछलियां जप्त, व्यापारियों में आक्रोश
Sidhi news:सीधी नगर पालिका ने सोमवार शाम शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए मीट व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई शाम करीब 4:00 बजे की गई, जिसमें नगर पालिका कर्मचारियों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर संचालित की जा रही छह दुकानों से ज़िंदा मुर्गे, मछलियां और अन्य सामान जप्त कर नगर पालिका परिसर ले जाया। कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों द्वारा ज़िंदा मुर्गों को भी उठाकर ले जाने का वीडियो और दृश्य स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे।
स्थानीय मीट व्यापारी शहाबुद्दीन खान ने नगर पालिका की इस कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि वे दोपहर से अपनी दुकान लगाए हुए थे, जहां कुछ ज़िंदा मुर्गियां थीं और कुछ को काटकर बिक्री के लिए रखा गया था। उनके अनुसार, नगर पालिका के कर्मचारी अचानक पहुंचे और उनकी एक भी बात नहीं सुनी। सारा सामान जब्त कर लिया गया। शहाबुद्दीन खान का कहना है कि जप्त किए गए मुर्गों को न तो पानी मिला और न ही चारा, जिससे करीब आठ मुर्गियों की मौत हो गई। इसके अलावा कटे हुए मीट के पीस भी खराब हो गए, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
Sidhi news:व्यापारियों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा बिना किसी लिखित सूचना या वैकल्पिक व्यवस्था के यह कार्रवाई की गई, जिससे उनका रोज़गार प्रभावित हुआ है। वहीं कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने भी पशुओं के साथ हुए व्यवहार पर सवाल उठाए।
इस पूरे मामले पर जब नगर पालिका सीधी की सीएमओ मिनी अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने मौखिक बयान देते हुए कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित व्यापारियों को कई बार पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी। बावजूद इसके नियमों का पालन नहीं किया गया, इसलिए इस बार ठोस कदम उठाना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर पालिका शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यदि अन्य व्यापारी भी नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
