Sidhi news:सभी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में अनिवार्य होंगे प्रायोगिक कार्य, खुलेंगी प्रयोगशालाएँ
Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में “मेरी शाला बेस्ट शाला” योजना के अंतर्गत जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में विज्ञान संकाय से संबंधित विषयों के अध्यापन हेतु शिक्षकों का उन्मुखीकरण सह प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यशाला 31 अक्टूबर 2025 को उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में आयोजित की गई।
कार्यशाला में जिले के विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विषय के शिक्षकों को प्रायोगिक कार्य के महत्व एवं उसकी तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर डॉ. सुजीत कुमार मिश्र, एपीसी रमसा ने बताया कि यह कार्यशाला अकादमिक गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि प्रायोगिक कार्यों से विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ेगी तथा उनमें विज्ञान विषय के प्रति रुचि और जिज्ञासा विकसित होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में प्रायोगिक कार्य अनिवार्य रूप से कराए जाएँ। उन्होंने चेतावनी दी कि औचक निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला अव्यवस्थित या प्रायोगिक कार्य बंद पाए जाने पर संबंधित प्राचार्य एवं विषय शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Sidhi news : प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ के रूप में संजय गांधी कॉलेज सीधी के प्राचार्य एवं रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. पी.के. सिंह, भौतिकी विषय के डॉ. अरविंद त्रिपाठी तथा जीव विज्ञान के डॉ. आई.पी. प्रजापति ने शिक्षकों को विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. पी.के. सिंह को उनके 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के प्राचार्य एस.एन. त्रिपाठी, एडीपीसी प्रवीण शुक्ल, एपीसी डॉ. सुजीत मिश्र, विजय सिंह सहित जिले के अनेक प्राचार्य एवं विज्ञान विषय के शिक्षक उपस्थित रहे।
