---Advertisement---

Sidhi news:सीधी प्रीमियर लीग में नागौध ने 194 रनों से जीता मैच

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी प्रीमियर लीग का दूसरा मैच नागौध और सिंगरौली के बीच खेला गया। दूसरे मैच में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार एवं टाटा कॉलेज के संचालक डॉ. आरबी सिंह जी रहे। इस मैच में नागौध की टीम टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 30 ओवरों में 274 रन बनाए नागौध की तरफसे अनुराग चौबे 44 बॉल पर 92 रन बनाए।

Sidhi news:सागर ने 40 बॉल पर 47 रन बनाए एवं सिंगरौली की तरफसे विपिन कुमार ने तीन विकेट लिए, सिंगरौली की टीम महज 80 रन पर ऑल आउट हो गई सिंगरौली की तरफ से सर्वाधिक शशांक पाण्डेय 16 बॉल पर 21 रन बनाए एवं एवं नागौध की तरफ से आकर्ष एवं सचिन परिहार दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए नागौध की टीम इस मैच को 194 रनों से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अनुराग चौबे रहे। इस मैच के अंपायर रवि दीप द्विवेदी व अवनीश रहे आज का मैच फुल का सेमीफाइनल सीएचए सीधी और नागौध के बीच खेला जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment