---Advertisement---

Sidhi news:नेवराक्ष बाबा रामदरबार मंदिर मोहनिया में प्रतिमा स्थापित

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:नेवराक्ष बाबा राम दरबार मंदिर मोहनिया में विगत 19 जनवरी को गणेश जी, मां काली माता एवं ओम साई बाबा की प्रतिमा सतेन्द्र पटेल निवासी मोहानिया द्वारा स्थापित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान 20 जनवरी से 24 घन्टे की दुर्गा चालिसा का संचालन किया जा रहा है। तत्पश्चात 22 जनवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संचालन के दौरान समिति द्वारा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ नेवराक्ष बाबा रामदरबार मंदिर प्रांगण में भी साज- सज्जा से लेकर दूर-दराज से भी रहे भक्तो, दर्शको एवं दुर्गा चालीसा गायन मे पुरजोर व्यवस्था बनाने में सजगता प्रदर्शित की जा रही है। साथ ही मंदिर प्रांगण में राम, जानकी, लक्ष्मण, गणेश जी, नेवराक्ष बाबा, दुर्गा माता, काली माता एवं साई बाबा की प्रतिमाओं के मन्दिरो को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है।

Sidhi news:व्यवस्था में कोई कमी न दिखे इसके लिए व्यवस्थापको द्वारा लगातार निगरानी किया जाता है। इस प्रकार से 20 जनवरी से प्रारंभ होकर 21 जनवरी तक दुर्गा चालिसा का संचालन चलेगा। इसके बाद 22 जन को विशाल भण्डारे आयोजन किया गया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा भक्तगणों से उपस्थित होने की अपील की गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment