---Advertisement---

Sidhi news:पड़खुरी में नौ दिवसीय साधना सत्र का शुभारंभ

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:दिवसीय साधना सत्रों का उद्देश्य विचार क्रांति अभियान को विश्व व्यापी बनाना, युग नेतृत्व के लिए मनस्वी साधकों को प्रेरित करना, आत्म कल्याण तथा लोक हित की प्राप्ति है। यह साधना परम पूज्य गुरुदेव वंदनीय माता जी के पवित्रतम उद्देश्य लोक हितार्थ एवं आत्म कल्याण की पूर्ति के लिए उन्हीं के द्वारा बनाए गए साधना विधान को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क आयोजित है। श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट आश्रम पड़खुरी जिला सीधी में 30 मार्च 2025 से 6 अप्रैल 2025 तक प्रथम साधना सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा, मुलताई बैतूल, ग्वालियर एवं रीवा के 22 परिजनों की भागीदारी रही। छिंदवाड़ा जिले के आंचल कुंड के गायत्री परिजनों सिकंदर उइके, बंसीलाल, शोभाराम, नरेंद्र तथा डॉ. राजभान शाह ने शिविर प्रारंभ होने के पूर्व से आकर अपने श्रमदान से पंच कुडीय प्राकृतिक यज्ञशाला तैयार की।

Sidhi news:जिसमें प्रतिदिन पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ नवरात्र में संपन्न हो रहा है। शांतिकुंज हरिद्वार के परिव्राजक देवनारायण पटेल एवं श्री अनुज यादव की गरिमामय उपस्थिति में नव दिवसीय साधना सत्र हरिद्वार के साधना विधान अनुसार संपन्न कराया गया। श्री प्रभाकांत तिवारी उप जोन समन्वयक एवं व्यवस्थापक पड़खुरी आश्रम ने साधकों को नवरात्रि पर्व पर अनुष्ठान का महत्व, संगठन का स्वरूप एवं महत्व, जन्म शताब्दी वर्ष हेतु हमारे दायित्व, मिशन के सप्त सूत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देकर साधकों की शंकाओं का समाधान किया तथा साधकों के लिए अनुपम अद्वितीय व्यवस्था उपलब्ध कराई। अष्टम दिवस दीप यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमे यसपी मिश्रा उप जोन सह समन्वयक, रवीन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी उप जोन पड़खुरी एवं जिला समन्वयक रीवा, श्रीमती सविता मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती वंदना अग्रवाल, नरेंद्र शुक्ला, महेश पचोरी का अतुलनीय सहयोग कार्यक्रम की सफलता में प्राप्त हुआ तथा आसपास के गायत्री परिजन उपस्थित रहे। रामनवमी के दिन कन्या भोज एवं पूर्णाहुति का क्रम कर विदाई दी गई। अब यह सत्र प्रत्येक माह 21 तारीख से 25 तारीख तक पड़खुरी में आयोजित होगा। जिसका आवेदन शांतिकुंज के लिंक के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment