Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डढ़िया में इन दिनों भ्रष्टाचार का आलम इस तरह है कि हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पंचायत कर्मियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी लापरवाहों पर मेहरबान हैं। उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है।
Sidhi news:डढ़िया पंचायत में इस समय हालत यह है कि न तो पंचायत भवन खुलता है और न ही पंचायत में महीनों से सरपंच और सचिव कभी बैठते हैं। यही वजह है कि ग्राम पंचायत के हितग्राही अपने काम को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं।
Sidhi news:लेकिन सरपंच और सचिव की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं भ्रष्टाचार को लेकर भी काफी शिकायतेंआई हैं। जिम्मेदार अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि इस मामले में कोई पहल नहीं कर रहे हैं।