Sidhi news: क्षतिग्रस्त सोन नदी पुल में भारी वाहनों पर पाबंदी नहीं

October 23, 2024, 7:19 AM
One Min Read
8 Views
20241023 071250 News E 7 Live

Sidhi news: सीधी जिले के जनपद क्षेत्र के अंतर्गत सोन नदी के जोगादह छतिग्रस्त पुल सत्ता पक्ष और विपक्ष नेताओं के लिए राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है।

Sidhi news: भोली-भाली गरीब आम जनता बस में यात्रा करने वाले पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित है।

Sidhi news: इन रेत माफिया को रेत से लदे ओवरलोड हाईवा एक साथ पुल पर चार-चार हाईवे जो की वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। आज सोमवार को सुबह 6:28 बजे देखा गया कि यहां भारी वाहनों की आवाजाही लगी रही। देखा जाए तो इसी मार्ग से जिला प्रशासन सिहावल एसडीम सहित कई अधिकारी एवं नेता गुजरते हैं लेकिन उन्हें यह विडंबना नहीं दिखती है। जब तक बड़ी हादसा नहीं होगी ताब तक प्रशासनिक अमले एवं नेताओं की नींद नहीं खुलेगी।

वहीं रेत से लदे हाईवे दिनदहाड़े रात दिन 24 घंटे निकलते देखे जा रहे हैं।

Sidhi news: प्रशासन के ध्यान ध्यान तक नहीं है। सोन घड़ियाल के अधिकारियों से भी बात हुई, उन्होंने यह कहा कि हम अभी छुट्टी पर हैं, कल आकर देखते हैं। जब इतने सारे बजना लेकर हाईवे निकल रहे हैं तो आम बस की यात्री क्यों नहीं निकल सकती। सवाल प्रशासनिक व्यवस्था पर है, आखिर इस तरह की दोहरा रवैया क्यों। इस पर कार्यवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पहल करने की जरूरत है।

Exit mobile version