Sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया मुख्य साप्ताहिक बाजार की पिछले साल भर से बैठगी की बोली नहीं लगाई जा रही है, जिससे ग्राम पंचायत का लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार ग्राम पंचायत से टैक्स वसूलने की बात करते है। मगर सिहावल विधानसभा में ऐसा ग्राम पंचायत पंचायत अमिलिया जो की साप्ताहिक बाजार रविवार को लगती है और पूरे क्षेत्र के अंतर्गत सबसे बड़ी बाजार ग्राम पंचायत अमिलिया की लगती है, जिसमें मुख्य रूप से जनपद सीईओ की लापरवाही की वजह से और क्षेत्रीय प्रशासन यह जनप्रतिनिध पंचायत को टैक्स ना उगाहने से ग्राम पंचायत का विकास प्रभावित हो रहा है, ना किसी भी प्रकार की बाजार की साफ-सफाई, ना किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है। वहीं पर स्थानीय लोगों ने बताया नाम ना छापने की शर्त पर जिसके सामने दुकान लगाई जाती है वह प्रति व्यक्ति दुकान से 50 रुपए प्रति उसी व्यक्ति से लिया जाता है।
Sidhi news:नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने कहा कि भैया अगर नाम छापेगे कल से मुझे यहां पर दुकान नहीं लगाने दिया जाएगा। इससे साफ समझ में आता है कि मुख्यमंत्री के आदेशों के ग्रामपंचायत के जनपद सीईओ और ग्राम पंचायत का सरपंच और सचिव किसी भी तरह का टैक्स लेने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं और ग्राम पंचायत का लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है और तीन से चार व्यक्तियों की रोजगार भी नहीं मिल रहा है। अगर पंचायत की बोली नहीं लगाई जाती तो ग्राम पंचायत ही पैसा वसूल में ऐसा असक्षम महसूस होता है। ऐसे में कहीं ना कहीं सरकार की बदनामी भी दिखाई दे रही है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आदेशों की अवहेलना हो रही है आपसी तालमेल न होने से ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव जनपद सीईओ और स्थानीय प्रशासन की वजह से हालात पैदा हुए हैं वही जनपद सीईओ रविशंकर मिश्रा से जानकारी जानना चाहा उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।
No Comment! Be the first one.