---Advertisement---

Sidhi news:मारपीट ने नहीं दर्ज हुई fir कहा फिर से तुम्हे मारेंगे

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : मारपीट के आरोपी पर कार्रवाई न होने से फिर से मारपीट की मिल रही धमकी।

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news : मझौली थाना के अंतर्गत बैगा जनजाति के युवकों के साथ की गई मारपीट के मामले में आरोपी को न पकड़े जाने से आरोपी फिर से युवाओं को गाली-गलौज के साथ मारपीट करने की धमकी दे रहा है।

युवकों ने कहा कि यदि आरोपी जल्कदी पकड़ा नहीं गया तो वह पुनः हमला कर सकता है, जिसका डर बना रहता है। बता दें कि मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटारो करमाई निवासी राजा प्रसाद बैगा व छोटे लाल बैगा 26अगस्त को अपनी बाइक पर सवार होकर चुनमुना बाजार गये थे। बाजार से वापस घर लौटते समय दोपहर करीब तीन बजे ग्राम कोटारो पहाड़ी के पास पहुंचे और एक स्थान पर ठहरे हुए थे,उसी दौरान आरोपी उमेश यादव जिसका इन युवकों से जमीन का विवाद चल रहा है, उसके द्वारा घात लगाकर धारदार हथियार टांगी से युवा राजा और छोटे लाल बैगा पर हमला कर दिया।

 

Sidhi news : टांगी से किये गये बार से युवाओं के सिर पर चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए मझौली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। अस्पताल में 26 अगस्त को भर्ती के बाद उपचार किया गया। स्वस्थ्य होने के पश्चात उन युवकों को 29 अगस्त 2024 को डिस्चार्ज कर दिया गया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह चौहान राजू ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला किया गया है। पुलिस आरोपी को पकड़कर जल्द कार्रवाई करें जिससे आरोपी के द्वारा पुनः मारने पीटने की धमकी बंद हो।

पुरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि हालांकि इस मामले में मझौली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 2023 के तहत धारा 296,115(2),351(3), अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम धारा 3(1)(द),3(1)(ध) एवं धारा 3(2)(va) के तहत मामला दर्ज किया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment