---Advertisement---

Sidhi news:तीन माह से वेतन नहीं, सफाई कर्मियों के समर्थन में शिवसेना का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिला मुख्यालय, 20 मई 2025 — जिला हॉस्पिटल में कार्यरत अति गरीब सफाई कर्मियों को बीते तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने के चलते उनका जीवन संकट में पड़ गया है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने हड़ताल दो दिनों से शुरू कर दी है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को शिवसेना ने पीड़ित कर्मचारियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।वा कलेक्टर के नाम एसडीएम गोपद बनास को सौप पत्र

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि हॉस्पिटल को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों को ही यदि वेतन से वंचित रखा जाएगा तो यह प्रशासन की घोर लापरवाही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो शिवसेना उग्र आंदोलन और विभागीय तालाबंदी करेगी।

Sidhi news:विवेक पांडे ने कहा कि सफाई कर्मी न केवल अस्पताल की स्वच्छता बनाए रखते हैं, बल्कि महामारी जैसी स्थितियों में भी अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं देते हैं। फिर भी इन्हें तीन महीने से मेहनताना नहीं मिला है, जो अमानवीय है। फिलहाल आज पत्र एसडीएम महोदय को सौप गया जिसमे दो दिनों के अंदर्वेतन भुगतान की बात कही गई है

पीड़ित सफाई कर्मियों ने भी अपनी पीड़ा जताते हुए कहा कि बिना वेतन के बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च, किराया और दवाइयों जैसी जरूरी चीजें पूरी कर पाना असंभव हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से अविलंब वेतन भुगतान की मांग की है।

Sidhi news:सफाई कर्मी सुजीत कुमार,सुभाष भारती,राजेश भारती,रीता देवी,किरण,ललिता,कुशुम,आरती,लवली,कोशिल्या,सुनीता,गीता,पूजा,ललिता भारती,कोमल , गीतू,रेखा,मोनू,अंजू ,निशा,सुनीता,सुरसती ,नीता,सगीना कविता,सविता खुशबू,ममता सिद्धार्थ ,समीर ,गोविंद भारती,सहित आधा सैकड़ा सफाई कर्मी रहे मौजूद

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment