---Advertisement---

Sidhi news:आरईएस में हुए भ्रष्टाचार के मास्टर माईंड को जारी हुई नोटिस

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिला पंचायत सीईओ ने नोटिस जारी कर मांगा जबाव

Sidhi news:आरईएस द्वारा जिले में कराये गए करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार में सबसे ज्यादा अहम भूमिका राकेश सिंह की रही है। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार कुसमी सहित रामपुर में हुए है और सभी कार्यों में इनकी अहम भूमिका रही है। अब इनके भ्रष्टाचार तेज तर्रार जिला पंचायत सीईओ के हांथ लग गए है। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीईओ द्वारा नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है।

Sidhi news:जारी पत्र में कार्यक्रम अधिकारी महात्मा गांधी राग्रारोगा स्कीम मध्यप्रदेश जनपद पंचायत मझौली का पत्र क्र/505/जपं / मनरेगा / 2024 दिनांक 21 अगस्त 2024 द्वारा जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत चमरोडोल में स्टापडैम निर्माण पडवारी नदी कछरा एवं ग्राम पंचात बोदारी टोला में पुलिया निर्माण अहिरानबस्ती पश्चिम टोला बोदारीटोला कुल 02 संरचना छतिग्रस्त हुई है जिसकी तकनीकी जांच करायी गयी जिसमें स्टापडैम निर्माण पडवारी नदी कछराः चमराडोल की जांच अनुसार टीएस क्र 107453 दिनांक 23 मार्च 2021 स्वीकृत राशि रूपये 14.99 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई थी, जिसकी जांच प्रतिवेदन अनुसार उक्त स्टापडैम छतिग्रस्त पाया गया है। कार्य की पूर्णता विगत 1.5 वर्ष पूर्व जारी हो चुकी है एवं स्वीकृति राशि में से 14.995 लाख रूपये व्ययकिया गया है।

Sidhi news:जो कि वसूली योग्य है। वहीं पुलिया निर्माण अहिरान बस्ती पश्चिम टोला बोदारीटोला कार्य की जांच करायी गई जॉच के दौरान कार्य का टीएस क्रमांक 290372 दिनांक 08.06. 2021 लागत राशि रूपये 9.55 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति ग्राम पंचायत के द्वारा जारी की गई थी कार्य के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुलिया का अवटमेंट पलट गया है एवं विगवाल टूट गई है। स्थल पर पुलिया छतिग्रस्त होने के कारण पुलिया की नीव खुदाई कम होना पाया गया, जिस कारण पुलिया छतिग्रस्त हुई है एवं स्वीकृति राशि में से 9.55 लाख व्यय किया गया है। जो कि वसूली योग्य है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि 21 नवंबर 24 को 03 बजे अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रतिवाद उत्तर साक्ष्य सहित प्रस्तुत करें। जबाव समयावधि में एवं समाधान कारक न पाये जाने की स्थिति में आपके विरूद्ध संविदा सेवा शर्तों के तहत कार्यवाही अनुशासनात्मक प्रस्तावित की जायेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment