Sidhi news:धुंम्मा में पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष की वजह,पांच लोगों ने मिलकर तीन को पीटा, तीन गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर
Sidhi news:जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुंम्मा में मंगलवार की दोपहर पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब रामपाल साकेत, मोहित साकेत और गोरेदेवी साकेत अपने घर के पास काम कर रहे थे। तभी अचानक पीछे से पांच लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना में विनोद साकेत, राजू साकेत, आकाश साकेत सहित दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने मौके का फायदा उठाकर तीनों को बुरी तरह पीट दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने जब शोरगुल सुना तो मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह छुड़ाया।
तीनों घायलों को पहले चुरहट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की टीम ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
अस्पताल चौकी प्रभारी आर.पी. मांझी ने बताया कि पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट को चुरहट थाना भेजा जा रहा है और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। कई बार समझाइश भी दी गई, लेकिन तनाव बना रहा। इसी पुरानी रंजिश ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया।
Sidhi news:फिलहाल पुलिस ने मारपीट और हमला करने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल में घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर से ग्रामीण अंचलों में जमीनी विवादों को लेकर बढ़ती हिंसा और आपसी मनमुटाव की तस्वीर को उजागर कर दिया है।
